ध्वनि प्रदूषण (Noise Pollution) #8211; (1) ध्वनि प्रदूषण (Noise Pollution) आवश्यकता से अधिक ध्वनि या शोर को कहते हैं। (2) डेसीबल या बेल (bel) में ध्वनि की तीव्रता नापी जाती है। (3) 80 डेसीबल से तेज ध्वनि को शोर का नाम दिया जाता है और इस पर मनुष्य में अस्वस्थता व बेचैनी उत्पन्न हो जाती है। (4) ध्वनी के 130-140 डेसीबल पर पीड़ा तथा दर्द होने लगता है। (5) हरे पौधे जो उच्च ध्वनि प्रदूषित क्षेत्रों में रोपे गये हैं, हरी पट्टिकाओं (green mufflers) के रूप में जाने जाते हैं। इनमें ध्वनि तरंगों को अवशोषित करने की क्षमता होती है।

New Questions