पोषण (Nutrition) #8211; सभी जन्तु परपोषी (heterotrophic) होते हैं, अर्थात् ये अपना भोजन पादपों या जन्तुओं का भक्षण कर प्राप्त करते हैं। परपोषण विभिन्न प्रकार का हो सकता है। जैसे #8211; शाकाहारी (herbivorous), माँसाहारी (carnivorous) और सर्वाहारी (omnivorous)। कुछ जन्तु दूसरे जीवित प्राणियों को हानि पहुँचाकर अपना पोषण प्राप्त करते हैं ऐसे पोषण को परजीविता (parasitism) कहते हैं।