अण्डाशय (Ovaries) महिला प्रजनन प्रणाली का एक अंग है जिसके द्वारा प्रोजेस्टेरॉन हॉर्मोन का स्त्रावण होता है। अण्डाशय छोटी एवं आकार में अंडे के समान होती है। अण्डाशय मीसोवेरियम द्वारा वृक्क के पीछे देहभित्ति से जुड़े होती है इसमें उपस्थित ग्राफियन पुटिकाएँ में अण्डाणु का निर्माण होता है।