पैराथायरॉइड ग्रन्थि (Parathyroid Gland) की संख्या चार होती है एवं यह गले में उपस्थित थायरॉइड ग्रन्थि के पीछे स्थित होती है। पैराथायरॉइड ग्रन्थियों का आकार अण्डे जैसा एवं रंग पीला होता है। पैराथायरॉइड ग्रन्थि से पैरॉथोर्मोन (parathormone) या कॉलिप हॉर्मोन (Collip’s hormone) का स्त्रावण होता है। पैराथायरॉइड ग्रन्थि रक्त और हड्डियों के भीतर कैल्शियम की मात्रा को विनियमित करने में सहायता प्रदान करती है।

New Questions