पटाऊ सिन्ड्रोम मनुष्यों में होने वाला एक आनुवांशिक रोग है। पटाऊ सिन्ड्रोम रोग का अध्ययन सर्वप्रथम के. पटाऊ नामक वैज्ञानिक ने सन 1960 ईसवी में किया। पटाऊ सिन्ड्रोम रोग 13वें गुणसूत्र की ट्राईसोमी के कारण उत्पन्न होता है। इससे प्रभावित बच्चा मानसिक रूप से कमजोर, मुखड़ा, आँखे व ह्रदय असामान्य आदि लक्षण रखता है।

New Questions