परिधीय तन्त्रिका तन्त्र (Peripheral Nervous System or PNS) शरीर की नियंत्रण प्रणाली का एक भाग है जिसका निर्माण 12 जोड़ी कपाल तन्त्रिकाओं (cranial nerves) तथा 31 जोड़ी मेरू तन्त्रिकाओं (spinal nerves) द्वारा अर्थात् संवेदी न्यूरानों एवं अन्य न्यूरानों द्वारा होता है। परिधीय तन्त्रिका तन्त्र में कोशिकाओं का एक जाल उपस्थित होता है जिसके द्वारा सूचनाएँ ग्रहण की जाती है।