पेरिप्लैनेटा अमेरिकाना (Periplaneta americana) #8211; (1) पेरिप्लैनेटा अमेरिकाना कॉकरोच की एक प्रजाति का नाम है। (2) पेरिप्लैनेटा अमेरिकाना कॉकरोच की सबसे बड़ी प्रजाति मानी जाती है। (3) पेरिप्लैनेटा अमेरिकाना को कीट के रूप में माना जाता है। पेरिप्लैनेटा अमेरिकाना 30 से 50 मिमी (लगभग 2 इंच तक) लंबा एवं लाल भूरे रंग का होता है। (4) U.S के कुछ क्षेत्र में कॉकरोच की प्रजाति पेरिप्लैनेटा अमेरिकाना को जल कीट कहा जाता है, किन्तु यह जल में निवास नहीं करते है। (5) पेरिप्लैनेटा अमेरिकाना को शिप कॉकरोच, काकेरलैक और बॉम्बे कैनरी के नाम से भी जाना जाता है। (6) कॉकरोच में संयुक्त नेत्र पाये जाते हैं तथा नेत्र की संरचनात्मक व क्रियात्मक इकाई नेत्रांशक या ओमेटीडियम (ommatidium) होती है। (7) कॉकरोच में श्वसन श्वासनाल (trachaea) द्वारा होता है। (8) नर कॉकरोच में फैलिक या कोंग्लोबेट ग्रन्थि (phallic or conglobate gland) उपस्थित होती है। (9) कॉकरोच की लार में डायस्टेस (diastase) एन्जाइम उपस्थित होता है। (10) कॉकरोच में स्टोमोडियल वाल्व (stomodeal valve) पेषणी व मध्यान्त्र के बीच स्थित होता है।

New Questions