प्रकाशिक अभिक्रिया #8211; (1) प्रकाशिक अभिक्रिया को हिल अभिक्रिया (Hill reaction) भी कहते हैं। प्रकाशिक अभिक्रिया सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति के ग्रेना में होती है। (2) वैज्ञानिक रॉबर्ट इमर्सन (Robert Emerson) तथा वैज्ञानिक रॉबर्ट इमर्सन के साथियों ने कई तरंग दैर्ध्यों के प्रकाश में क्वान्टम लब्धि अर्थात् प्रत्येक प्रकाश क्वान्टम के प्रयोग से मुक्त हुए ऑक्सीजन अणुओं की संख्या, ज्ञात की। (3) वैज्ञानिक रॉबर्ट इमर्सन ने बताया है कि 680 nm से ज्यादा तरंग दैर्ध्य में क्वान्टम लब्धि में कमी आ जाती है। तरंग दैर्ध्य में क्वान्टम लब्धि में कमी को रेड ड्राप (red drop) कहते है।

New Questions