प्लान्टी वर्ग में बहुकोशिकीय पादप रखे गये हैं। प्लान्टी वर्ग में उपस्थित पादपों की कोशिकाओं में सैल्यूलोस की बनी कोशिका भित्ति पायी जाती है। ये स्थलीय या जलीय तथा स्वंयपोषी होते हैं। पादपों का वर्गीकरण करते समय यह आवश्यक है कि पौधों में जल एवं खाद्य पदार्थों के संवाहक के लिए संवाहक ऊतक (जाइलम तथा फ्लोयम) उपस्थित है या नहीं। उदाहरण #8211; हरी, लाल तथा भूरी शैवाल, ब्रायोफाइट्स, टेरिडोफाइड्स, अनावृतबीजी तथा आवृतबीजी पादप।

New Questions