रेबीज #8211; (1) यह विषाणुओं द्वारा होने वाली एक घातक बिमारी है जो रेबीज विषाणुओं के कारण उत्पन्न होती है। (2) रेबीज रोग का सही समय पर इलाज न होने से व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। (3) रेबीज रोग के शुरुआती लक्षणों में एक्सपोजर की जगह पर बुखार और झुनझुनी शामिल हो सकते है। (4) रेबीज पागल कुत्ते या बिल्ली के काटने पर उत्पन्न होता है। (5) रेबीज रोग के मुख्य लक्षणों में ग्रसित व्यक्ति को जल से डर लगने लगती है। (6) रेबीज विषाणु ग्रसित व्यक्ति के मस्तिष्क तथा मेरू रज्जु को नष्ट कर देता है।

New Questions