पश्चावस्था (Anaphase) कोशिका-विभाजन की अवस्था है जिस अवस्था में कोशिका में उपस्थित अर्द्धगुणसूत्र पृथक् हो जाते हैं और सन्तति गुणसूत्रों के मध्य प्रतिकर्षण बल (repulsive force) या टेक्टाइल तन्तुओं के ध्रुवों की ओर खिचाँव के कारण ये विपरीत ध्रुवों की ओर गति करते हैं। पश्चावस्था मध्यावस्था और अंत्यावस्था के बीच की अवस्था है।