एकबीजपत्री तने में द्वितीयक वृद्धि #8211; (1) एकबीजपत्री तनों में सामान्य द्वितीयक वृद्धि का अभाव होता है परन्तु ड्रेसीना तथा यक्का कै पौधों में समान्य रूप से द्वितीयक वृद्धि नहीं पायी जाती है। (2) द्वितीयक वृद्धि के समय वल्कुट की कुछ कोशिकाएँ विभाजनशील होकर बहिपूलीय कैम्बियम को उत्पन्न करती हैं, जो बाहर की ओर मृदूतक कोशिकाओं तथा अन्दर की ओर संयोजी ऊतक को उत्पन्न करती हैं, और इनसे द्वितीयक संवहन पूल का निर्माण होता है। (3) द्वितियक संवहन पूल फ्लोयम केन्द्री होते हैं, द्वितियक संवहन पूल बाहरी आधारीय ऊतक की कोशिकाएँ परिनत विखण्डन द्वारा तथा सुबेरिन युक्त होकर कॉर्क को उत्पन्न करती हैं।