सरल स्तम्भाकार उपकला (Simple columnar epithelium) सरल उपकला ऊतक का एक प्रकार है एवं इसमें कोशिकाओं की एक परत होती है जो चौड़ी होने से अधिक लंबी होती हैं। सरल स्तम्भाकार उपकला आमाशय, आँत, पित्ताशय वाहिनियों, श्वास नाल, ब्रोन्कस, ब्रोन्काई, अण्डवाहिनी, यूरेटर, टिम्पेनिक गुहा आदि में पायी जाती है।