विशिष्ट सृष्टिवाद (Special creation) सिद्धान्त को फादर सौरेज (Father Suarez) ने प्रतिपादित किया। बाइबिल में यह वर्णित है, कि समस्त ब्रह्माण्ड 6 दिनों में बना है जिसकी रचना ईश्वर ने की है, जबकि हिन्दु धर्मग्रन्थों एवं पुराणों के अनुसार ब्रह्माण्ड की रचना भगवान ब्रह्मा द्वारा मानी गयी है।