मेरूदण्ड (Spinal cord) पीठ के मध्य स्थित रीढ़ की हड्डी को कहते है। मेरूदण्ड एक लंबी, पतली, नली समान संरचना है जिसका निर्माण तंत्रिका ऊतक के द्वारा होता है, जो मस्तिष्क को पीठ के निचसे हिस्से से जोड़ती है। मेरूदण्ड अर्थात् रीढ़ की हड्डी शरीर को शहारा प्रदान करती है। मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी मिलकर केंद्रीय तंत्रिका तंत्र (CNS) का निर्माण करते हैं। मेरूदण्ड में तन्त्रिका पथ 2 प्रकार के होते है।