उपसंघ-क्रैनिएटा या वर्टीब्रेटा (Sub-Phylum-Craniata or Vertebrata) #8211; (1) उपसंघ-क्रैनिएटा में उपस्थित जीव-जन्तुओं में कपाल गुहा उपस्थित होती है। (2) उपसंघ-क्रैनिएटा के जन्तुओं का शरीर लम्बा होता है एवं द्विपार्श्वसममिती उपस्थित होता है। (3) उपसंघ-क्रैनिएटा के जन्तुओं का शरीर सिर, धड तथा पूँछ में विखण्डित होता है। (4) उपसंघ-क्रैनिएटा में उपस्थित जीव-जन्तु श्वसन की क्रिया क्लोम या गिल द्वारा पूर्ण करते है। (5) उपसंघ-क्रैनिएटा में उपस्थित जीव-जन्तुओं का ह्रदय अधर भाग में स्थित होता है। (6) इनमें पृष्ठ रज्जु, मेरूरज्जु के चारों ओर कशेरूक दण्ड द्वारा तथा मस्तिष्क के चारों ओर कपाल द्वारा प्रतिस्थापित होती है।