उपसंघ-क्रैनिएटा या वर्टीब्रेटा (Sub-Phylum-Craniata or Vertebrata) #8211; (1) उपसंघ-क्रैनिएटा में उपस्थित जीव-जन्तुओं में कपाल गुहा उपस्थित होती है। (2) उपसंघ-क्रैनिएटा के जन्तुओं का शरीर लम्बा होता है एवं द्विपार्श्वसममिती उपस्थित होता है। (3) उपसंघ-क्रैनिएटा के जन्तुओं का शरीर सिर, धड तथा पूँछ में विखण्डित होता है। (4) उपसंघ-क्रैनिएटा में उपस्थित जीव-जन्तु श्वसन की क्रिया क्लोम या गिल द्वारा पूर्ण करते है। (5) उपसंघ-क्रैनिएटा में उपस्थित जीव-जन्तुओं का ह्रदय अधर भाग में स्थित होता है। (6) इनमें पृष्ठ रज्जु, मेरूरज्जु के चारों ओर कशेरूक दण्ड द्वारा तथा मस्तिष्क के चारों ओर कपाल द्वारा प्रतिस्थापित होती है।

New Questions