सहप्रभाविता क्रिया में दोनों ही जनकों के लक्षण पृथक् रूप से F<sub>1</sub> पीढ़ी में प्रकट होते हैं अर्थात् सहप्रभाविता क्रिया में जीन या कारक में युग्मविकल्पी में कोई भी कारक मिश्रित प्रभाव डालते है। उदाहरण #8211; यदि एक लाल रंग के पशु को श्वेत रंग के पशु से क्रॉस कराया जाता है तो F<sub>1</sub> पीढ़ी में चितकबरी संतान पैदा होती है।