वंशागति का गुणसूत्रीय आधार #8211; (1) लिंग गुणसूत्र या एलोसोम (allosome) की उपस्थिति या अनुपस्थिति किसी जीव के लिंग को प्रदर्शित करती है, और इनके अलावा गुणसूत्रों को ऑटोसोम (autosome) कहते हैं। (2) सटन एवं बोवेरी ने 1902 में गुणसूत्र द्वारा वंशागति का सिद्धान्त प्रतिपादित किया। (3) मेलेन्ड्रियम (Melandrium), कोक्सीनिया (Coccinia) तथा स्फीरोकार्पस (Sphaerocarpus) नामक पौधों में भी लिंग निर्धारण का अध्ययन किया गया है।