ब्रायोफाइटा का आर्थिक महत्व #8211; (1) ब्रायोफाइटा के स्फैगनम द्वारा बने पीट को ईंधन के रूप में प्रयोग किया जाता है। ब्रायोफाइटा के जल अवशोषण क्षमता अधिक होने के कारण जीवित पौधों के परिवहन में तथा जीवाणुनाशक गुणों के कारण घाव को ड्रेस करने में प्रयोग किया जाता है। (2) ब्रायोफाइटा मिट्टी के कटाव को रोकते हैं। (3) ब्रायोफाइटा में जाइलम ऊतक एवं फ्लोयम ऊतक का अभाव होता है। (4) ब्रायोफाइटा में बीजाणुद्भिद् फुट, सीटा तथा सम्पुट में विखण्डित होता है।