मिलर तथा यूरे का प्रयोग #8211; (1) मिलर तथा यूरे का प्रयोग से यह सिद्ध किया गया है कि C, H, O तथा N विभिन्न जैविक रूप से महत्वपूर्ण जटिल यौगिकों का निर्माण कर सकते हैं। (2) इससे आगे जीवन की उत्पत्ति की आधुनिक विचारधारा का समर्थन विषाणु द्वारा किया गया। (3) जे क्रेग वेन्टर (J Craig Venter) नामक वैज्ञानिक के अनुसार मीथेनोकॉकस (Methanococcus) एक आर्कीबैक्टीरिया (archaebacteria) है।