पौधों में मादा जनन अंग #8211; (1) जायांग (gynoecium) आवृतबीजी पौधें का मादा जनन अंग है। जायांग (gynoecium) अण्डाशय (ovary) वर्तिका (style) व वर्तिकाग्र (stigma) से बना होता है। बीजाण्ड (ovule) अण्डाशय में पाये जाते हैं। (2) बीजाण्ड अध्यावरण (integument) से घिरी गुरूबीजाणुधानी (megasporangium) को कहते हैं। (3) बीजाण्ड, बजाण्डवृन्त के द्वारा बीजाण्डासन पर जुड़े रहते हैं। (4) निभाग बीजाण्ड का आधारीय भाग है जिससे अध्यावरण निकलते हैं, जबकि बीजाण्डकाय के आगे के हिस्से पर अपूर्ण अध्यावरण के कारण एक छोटा छिद्र बीजाण्डद्वार बन जाता है। (5) बीजाण्ड एकअध्यावरणी, द्विअध्यावरणी, आर्कीक्लेमाइडी के सदस्य व एकबीजपत्री पौधे तथा अध्यावरणहीन होते हैं। जैसे #8211; चन्दन के वृक्ष में।

New Questions