मूल शीर्ष विभज्योतक का ऊतकजन वाद का प्रतिपदन हेन्सटीन (Hanstein) नामक वैज्ञानिक ने किया। ऊतकजन वाद के अनुसार त्वचाजन, बाह्य त्वचीय ऊतक तन्त्र, वल्कुटजन, हाइपोडर्मिस तथा वल्कुट, रम्भजन-प्राथमिक संवहन ऊतक, परिरम्भ, मज्जा किरणों तथा मज्जा के बनने की क्रिया तथा कैलिप्ट्रोजन (calyptrogen) मूल गोप (root cap) का निर्माण करती है।