मानव का उत्सर्जी तन्त्र (Excretory System of Human) शरीर में उपस्थित चयापचय अपशिष्ट पदार्थों को इकट्ठा करता है और इन चयापचय अपशिष्ट पदार्थों को शरीर से बाहर निकलने में सहायता प्रदान करता है। मनुष्यों में उत्सर्जी तन्त्र का निर्माण वृक्क (kidney), मूत्रवाहिनी नलिका (ureters), मूत्राशय (urinary) तथा मूल मार्ग (urethra) द्वारा होता है।