उद्दीपन के संकलन के नियम के अनुसार जब कम ऊर्जा वाले उद्दीपन क्रम से बार-बार इस प्रकार दिये जाये कि पहले उद्दीपन का प्रभाव ख्तम होने से पूर्व दी दूसरा उद्दीपन दे दिया जाये, तो उद्दीपन का प्रभाव परस्पर जुड़तता रहता है, और अनुक्रिया हो जाती है।

New Questions