मैलेट एस्पारटेट शटल (Malate-Aspartate Shuttle) कोशिकाद्रव्य में निर्माण हो रहे NAD · 2H से इलेक्ट्रॉनों को मैलेट में स्थान परिवर्तित कर देता है जो माइटोकॉण्ड्रिया के मैट्रिक्स में प्रवेश कर NAD<sup>+</sup> से क्रिया कर ऑक्सेलोएसीटेट व NAD·2H का निर्माण करती है। एस्पारटेट का संश्लेषण ऑक्सेलोएसीटेट के अमोनीकरण द्वारा होता है, जो कोशिकाद्रव्य में प्रवेश कर जाता है। इस प्रकार ग्लाइकोलाइसिस से प्राप्त 2NAD·2H अणुओं से 6 ATP प्राप्त होते हैं। मैलेट एस्पारटेट शटल की कार्य करने की क्षमता अधिक है।