रन्ध्रों के खुलने तथा बन्द होने की क्रियाविधी #8211; (1) रन्ध्र दिन में खुलते हैं, और रात के समय बन्द रहते हैं, परन्तु CAM नामक पौधों में रन्ध्र दिन में बन्ध रहते हैं, और रात के समय में खुलते हैं। (2) द्वार कोशिकाओं की स्फीति (turgidity) तथा श्लथन (flaccidity) द्वारा रन्ध्रों के खुलने व बन्द होने की प्रक्रिया पूर्ण होती है। स्फीति तथा श्लथ दशा के सम्बन्ध में दो प्रकार के मत दिये गये #8211; (1) स्टार्च ⇌ शर्करा परिवर्तन मत (Starch ⇌ Sugar conversion theory) (2) सक्रिय K<sup>+</sup> स्थानान्तरण क्रिया विधि (Active K<sup>+</sup> transport mechanism)