मूल शीर्ष विभज्योतक का प्रशान्त केन्द्र वाद क्लोव्ज (Clowes) नामक वैज्ञानिक ने प्रतिपादित किया। प्रशान्त केन्द्र वाद के अनुसार मूलगोप व सक्रिय विभज्योतकी कोशिकाओं के बीच अत्यन्त कम विखण्डन वाला प्रशान्त केन्द्र उपस्थित होता है। प्रशान्त केन्द्र की कोशिकाओं में DNA तथा प्रोटीन की कम मात्रा तथा माइटोकॉण्ड्रिया, अन्तःप्रद्रव्यी जालिका आदि अल्प विकसित होते हैं, प्रशान्त केन्द्र वास्तव में संरक्षित विभज्योतक (reserve meristem) है।