फॉस्फोरस चक्र (Phosphorus cycle) #8211; फॉस्फोरस न्यूक्लिक अम्ल, कोशिका झिल्ली, कोशिकीय ऊर्जा स्थानान्तरण प्रक्रिया, हड्डी तथा दालों का प्रमुख अवयव है। फॉस्फोरस को पौधे अपनी जड़ो द्वारा आर्थोफॉस्फेट (orthophosphate) के रूप में ग्रहण करते हैं। द्वितीयक उत्पादक फॉस्फोरस को कार्बनिक फॉस्फोरस के रूप में प्राथमिक उत्पादकों से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से ग्रहण करते हैं। विभिन्न ऊर्जा स्तरों के जीवों की मरने के पश्चात् उनके मरे कार्बनिक पदार्थ अत्यन्त छोटे जीवों द्वारा तोड़ दिए जाते हैं।

New Questions