दीप्तिकालिता की प्रक्रिया #8211; (1) पत्तियाँ प्रकाश का उद्दीपन परिपक्व ग्रहण करती है। पत्तियों में लाल व सुदूर लाल तरंग दैर्ध्यों को अपने अन्दर अवशोषित करने वाला विशेष वर्णक फाइटोक्रोम (phytochrome) पाया जाता है। (2) पादप ऊतकों में फाइटोक्रोम की उपस्थिति बोर्थविक तथा हेन्ड्रिक्स ने ज्ञात की। (3) पादप ऊतकों में फाइटोक्रोम को बटलर ने पृथक् किया। (4) P<sub>r</sub> अल्प प्रदीप्तकाली पौधों में पुष्पन को प्रेरित करता है और दीर्घ प्रदीप्तकाली पौधों में पुष्पन को संदमित करता है जबकि P<sub>fr</sub> इसके उल्टे रूप में कार्य करता है।