समीपस्थ कुण्डलित नलिका (Proximal Convoluted Tubule or PCT) को समीपस्थ नलिका भी कहा जाता है। समीपस्थ कुण्डलित नलिका वृक्कों (गुर्दे) में नेफ्रॉन का वह जटिल खंड है जो बोमन सम्पुट के वृक्क ध्रुव से शुरू होकर हेनले के लूप की शुरुआत तक स्थित होता है। समीपस्थ कुण्डिल नलिका को आगे समीपस्थ घुमावदार नलिका (PCT) और समीपस्थ सीधी नलिका (PST) में वर्गीकृत किया जा सकता है। समीपस्थ नलिका विशेष रूप से चीनी, सोडियम और क्लोराइड आयनों और ग्लोमेरुलर छानना से पानी के पुनर्जीवन में कार्य करता है।