वास्तविक संयोजी ऊतक (Connective Tissue Proper) में फाइब्रोब्लास्ट कोशिका, मेक्रोफेज कोशिका, मास्ट कोशिकाएँ, लसिका कोशिकाएँ एवं प्लाज्मा कोशिकाएँ और मैट्रिक्स तथा तन्तु आदि कोशिकाएँ उपस्थित होती है। फाइब्रोब्लास्ट कोशिकाएँ संख्या में अधिक व चपटी होती है एवं ये कोशिकाएँ कोलेजन तन्तुओं का निर्माण करती है तथा घाव भरने के लिए उत्तरदायित्व होते है।