थाइमस ग्रन्थि (Thymus Gland) कशेरूकीय प्राणियों के छाती के भीतर एवं हृदय के सामने स्थित होती है। थाइमस ग्रन्थि बच्चों में सक्रिय होती है परन्तु लैंगिक परिपक्वता के पश्चात् यह नष्ट होने लगती है। थाइमस ग्रन्थि का निर्माण कॉर्टेक्स एवं केन्द्रीय मेड्यूला द्वारा होता है। थाइमस ग्रन्थि शरीर में थाइमोसीन हॉर्मोन (thymosin hormone) का स्त्रावण करती है।