त्रिनाम पद्धति (Trinomial Nomenclature) #8211; (1) इस प्रकार के वर्गीकरण में वंश, जाति एवं उपजाति के नामों को सम्मिलित किया जाता है। (2) तृतीय नाम (उपजाति) भी अंग्रेजी के छोटे अक्षर से लिका जाता है। (3) कौवे (crow) का वैज्ञानिक नाम कोर्वस स्प्लेंडेंस (Corvus splendens) है। भारत, लंका तथा बर्मा में कौवों की स्थानीय आबादियाँ हैं, जिनमें कुछ अन्तर होते हैं। भारतीय कौवे को कोर्वस स्प्लेंडेंस स्पलंडेंस (Corvus splendens splendens), बर्मी कौवे को कोर्वस स्प्लेंडेंस इन्सोलैंस (Corvus splendens insolence) तथा लंका के कौवे को कोर्वस स्प्लेंडेंस प्रोटीगेटस (Corvus splendens protegatus) के उप-जातीय (sub-specific) नाम दिए गए है।