टर्नर सिन्ड्रोम वंशागत रोग नहीं है। टर्नर सिन्ड्रोम एक लिंग गुणसूत्र के कम मात्रा होने के कारण उत्पन्न होता है। टर्नर सिन्ड्रोम रोग से ग्रस्त स्त्री में 45 (44 + XO) गुणसूत्र होते हैं। टर्नर सिन्ड्रोम रोग से ग्रस्त स्त्री के अण्डाशय कम विकसित तथा लम्बाई कम तथा गर्दन जाल युक्त होती है।