टायफॉइड (Typhoid) #8211; (1) यह एक संक्रामण रोग है जो सालमोनेला टायफी (Salmonella typhi) जिवाणुओं के कारण उत्पन्न होता है। (2) टायफॉइड रोग से ग्रस्त व्यक्ति के शरीर में कई दिनों तक बुखार होती है। (3) यह रोग खाद्य पदार्थों, दूध तथा आंत्र के मुक्तक पदार्थों से युक्त अशुद्ध जल ग्रहण करने से होता है। (4) टायफॉइड रोग के उपसचार के लिए प्रतिजैवकों का उपयोग किया जाता है।