रिक्तिका (Vacuole) को रसधानियाँ भी कहा जाता है। रिक्तिका मुख्यतः पादप कोशिकाओं में टोनोप्लास्ट (tonoplast) या रिक्तिका कला द्वारा घिरी रचना है। रिक्तिका का आकार पादपों में बड़ा एवं जन्तुओं में छोटा होता है। इसमें उपस्थित तरल पदार्थ को कोशिका रस (cell sap) कहते हैं। रिक्तिका का निर्माण मुख्य रूप से जल एवं अमीनो एसिड से होता है। रिक्तिका पादपों में जल का अवशोषण एवं पोषक तत्वों को एक स्थान पर संचित करती है।

New Questions