जल (Water) अकार्बनिक, पारदर्शी, स्वादहीन, गंधहीन और लगभग रंगहीन रासायनिक पदार्थ है, जिसका निर्माण हाइड्रोजन के दो अणु एवं ऑक्सीजन के एक अणु से होता है। जल का रासायनिक सूत्र H<sub>2</sub>O है। जल पृथ्वी पर जीवित सभी प्राणियों एवं पेड़ पौधों के लिए एक महत्वपूर्ण घटक है अर्थात जल सभी प्राणियों के जीवन का आधार है। जल प्रकृति में तीनों अवस्थाओं अर्थात् ठोस, द्रव एवं गैस में उपस्थित होता है। जल के निर्माण में हाइड्रोजन परमाणु ऑक्सीजन परमाणु से 104.45° के कोण पर संयुक्त होते हैं।

New Questions