जल प्रदूषण (Water Pollution) #8211; (1) जल में गन्दे पदार्थ तथा प्लास्टिक जाने के कारण जल प्रदुषित हो जाता है। (2) फॉस्फेट तथा नाइट्रोजन की ज्यादा मात्रा होने के कारण, शैवालों की अत्यधिक वृद्धि से जल प्रस्फुटन (water bloom) हो जाता है। (3) शैवालों द्वारा जहरिले पदार्थों के स्त्रावण तथा शैवालों की मृत्यु से उत्पन्न ऑक्सीजन की कमी के कारण जल में रहने वाले जीवों की मृत्यु हो जाती है। (4) मकानों से निकले गन्दे पानी अपशिष्ट में कार्बनिक पदार्थ तथा जैव प्रदूषक ज्यादा मात्रा में होते हैं। (5) अत्यन्त छोटे जीवों द्वारा अपघटित होने की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए आवश्यक ऑक्सीजन की मात्रा बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमाण्ड (Biological Oxygen Demand = BOD) कहलाती है।

New Questions