क्षार धातु के लक्षण – (1) क्षार धातु का परमाणु आवेश बढ़ता है और प्रत्येक क्षार परमाणु में एक नया कक्षक जुड़ जाता है। (2) क्षार धातुओं का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास ns<sup>1</sup> होता है। जहाँ n बाह्यतम कक्षा की संख्या है। (3) क्षार धातु मुलायम एवं कोमल प्रकृति की होती है जिससे इन्हें चाकू से भी काटा जा सकता है। (4) क्षार धातुओं के संयोजकता कोश में एक इलेक्ट्रॉन उपस्थित होता है। (5) क्षार धातुओं के घनत्व बहुत कम होते हैं। इनके घनत्व Li व Cs तक बढ़ते हैं। (6) क्षार धातुएँ धनात्मक प्रकृति के होते है अर्थात् क्षार धातुएं अपने बाहरी कोश में इलेक्ट्रॉनों का त्याग कर देती है। धनायन बनाने की प्रवृत्ति Li से Cs तक बढ़ती है। (7) क्षार धातु प्रकृति में शुद्ध अवस्था में उपस्थित नहीं होती है।