ऐमीन के भौतिक गुण – (1) ऐमीन के अणुभार बढ़ने से क्वथनांक एवं गलनांक बढ़ जाते हैं। (2) ऐमीन जल में विलेय होते हैं, क्योंकि ये जल के अणुओं के साथ हाइड्रोजन-बन्ध बनाने में सक्षम होते हैं। (3) तीन या चार कार्बन परमाणुओं वाली प्राथमिक ऐमीन निम्न तापमान पर तरल अवस्था में होती हैं जबकि उच्च ताप पर ठोस होती हैं। (4) ऐनिलीन रंगहीन होती है। (5) ऐमीन प्रबल अंतःआण्विक हाइड्रोजन आबंध बनाती हैं।

New Questions