परमाणु कक्षक या ऑर्बिटल का उपयोग परमाणु के अन्तिम कक्षक में उपस्थित इलेक्ट्रॉनों का पता लगाने के लिए किया जाता है। परमाणु कक्षक परमाणु के नाभिक के चारों ओर का स्थान है जहाँ परमाणु में उपस्थित इलेक्ट्रॉन उपस्थित होते है। परमाणु कक्षकों द्वारा इलेक्ट्रॉनों का साझाकरण होता है।