हुण्ड के नियम को उच्चतम बहुलता का नियम भी कहते हैं। उच्चतम बहुलता का नियम जर्मन वैज्ञानिक फ्रेडरिक हुंड ने 1927 में प्रतिपादित किया। हुण्ड के नियमानुसार किसी उपकोश के विभिन्न ऑर्बिटलों में इलेक्ट्रॉन तब तक युग्मित नहीं होंगे जब तक उस उपकोश के प्रत्येक कक्षक में एक-एक इलेक्ट्रॉन व्यवस्थित न हो जाये।