खरास प्रभाव को परॉक्साइड प्रभाव भी कहा जाात है। परॉक्साइड प्रभाव की खोज एम एस खराश नामक वैज्ञानिक ने सन् 1933 में की। परॉक्साइड प्रभाव के अनुसार, ऑक्सीजन या कार्बनिक परॉक्साइडों की उपस्थिति में किसी असममित ऐल्कीन में HBr का योग, मार्कोनीकॉफ नियम के विपरीत होता है।