फोटो-सुग्राहीकरण – वह प्रक्रम जिसमें किसी प्रकाश रासायनिक अभिक्रिया को किसी अन्य बाह्य पदार्थ की उपस्थिति द्वार प्रेरित किया जाता है। बाध्य पदार्थ प्रकाश का अवशोषण करता है और प्रकाश ऊर्जा मुख्य अभिकारकों को दे देता है। जैसे हाइड्रोजन अणु का वियोजन फोटो सुग्राहीकारक मरकरी और कैडमियम वाष्प मिलकर किया जाता है।