ऐल्किल हैलाइड के अनुप्रयोग – (1) एल्किल हैलाइडों का उपयोग ऐल्कोहॉल, ईथर, ऐमीन आदि के निर्माण में होता है। (2) मेथेन तथआ ऐथेन के क्लोरोफ्लुओरोव्युत्पन्न फ्रेऑन कहलाते हैं। इनका उपयोग प्रशीतक के रूप में व वातानुकूलन में किया जाता है। (3) ऐसीटिलीन टेट्राक्लोराइड को वेस्ट्रॉन कहते हैं। इसका उपयोग तेल, वसा, पन्ट, रबर आदि के लिये विलायक के रूप में किया जाता है। (4) एथिल क्लोराइड तथा एथिल ब्रोमाइड का प्रयोग निश्चेतक के रूप में होता है।

New Questions