बफर विलयन के अनुप्रयोग – (1) आमाशय रस में निहित बफर विलयनों से पेट में पाचन क्रिया लगभग 1 से 2 pH पर होती है। (2) रक्त में उपस्थित कार्बोनेट तथा बाइकार्बोनेट के बफर विलयन द्वारा रक्त की pH 7.4 बनी रहती है। (3) आँत रसों में निहित बफर विलयनों से आँत में जैविक अभिक्रियाएँ क्षारीय माध्यम (pH gt; 7) पर होती है। (4) अनेक महत्वपूर्ण उद्योगों, जैसे – कागज, पेन्ट, औषधी, स्याही आदि में निश्चित pH हेतु बफर विलयनों का उपयोग किया जाता है।

New Questions