मेण्डेलीफ की आवर्त सारणी की विशेषता – (1) मेण्डेलीफ की आवर्त सारणी से तत्वों के भौतिक तथा रासायनिक गुणों का अध्ययन सरल हो गया। सामान्यतः समान गुणों का वाले तत्वों को एक ही समूहों में रखा गया। (2) तत्वों का सही परमाणु भार ज्ञात करने में सहायता मिली। (3) मेण्डेलीफ ने आवर्त सारणी में नये तत्वों के लिए रिक्त स्थान छोड़ दिये थे तथा इन अज्ञात तत्वों के गुणों व परमाणु भार की भविष्यवाणी भी कर दी थी। (4) मेण्डेलीफ की आवर्त सारणी में सात क्षैतिज खाने थे, जिन्हें आवर्त कहा गया तथा आठ ऊर्ध्वाधर खाने थे, जिन्हें वर्ग कहा गया।

New Questions