जाइलीन – पैट्रोलियम, कोलतार या कोलगैस के भंजक आसवन से प्राप्त अभिलाक्षणिक गंध वाला रंगहीन अपवर्तनी द्रव जो तीन समावयवों का मिश्रण है। इसका उपयोग संरक्षीलेप, विमान गैसोलीन, ऐल्किड रेजिनों, लैकरों, इनेमलों के विलायक तथा कार्बनिक यौगिकों के संश्लेषण में होता है।