संघ शासित क्षेत्र दिल्ली कितने प्रतिनिधि निर्वाचित कर लोकसभा में भेजता है?
संघ सूची, राज्य सूची तथा समवर्ती सूची का विस्तृत उल्लेख संविधान की किस अनुसूची में किया गया है?
संघात्मक शासन व्यवस्था को सर्वप्रथम किस देश ने अपनाया था?
संघीय कार्यपालिका की व्याख्या संविधान के किस भाग में की गई है?
संघीय मंत्रिपरिषद् का अध्यक्ष कौन होता है?
संघीय मंत्रिपरिषद् से पदत्याग करनेवाला पहला मंत्री कौन था?
संघीय मंत्रीपरिषद् में सबसे लम्बी अवधि तक लगातार एक ही विभाग का कार्यभार संभालनेवाली केन्द्रीय मंत्री कौन हैं?
संचित निधि से धन निकालने के लिए सक्षम विधान मण्डल किस अधिनियम को पारित करता है?
संचित निधियों, आकस्मिकता निधियों और लोक लेखाओं में जमा धनराशियों की अभिरक्षा आदि का प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है?
संचित निधियों, आकस्मिकता निधियों और लोक लेखाओं में जमा धनराशियों की अभिरक्षा आदि का प्रावधान भारतीय संविधान के किस भाग में किया गया है?