42वां संविधान संशोधन

संविधान के किस संशोधन को भारत का मिनी संविधान कहा जाता है और इसे 1976 में राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान लाया गया था?

संविधान के किस संशोधन द्वारा अनुसूचित जनजातियों के लिए एक पृथक राष्ट्रीय आयोग के गठन का प्रावधान किया गया है?

संविधान के किस संशोधन द्वारा केंद्रीय मंत्रियों की संख्या लाेकसभा के कुल सदस्यों के 15 प्रतिशत पर सीमित कर दी गई है?

संविधान के किस संशोधन द्वारा राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्य की आयु सीमा 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष कर दी गई है?

संविधान के किस संशोधन में नीति निदेशक तत्व को मूल अधिकारों के परे वरीयता दी गई थी?

संविधान के कौन से भाग में पंचायती राज से सम्बन्धित प्रावधान सम्मिलित किए गए है?

संविधान के प्रवर्तन के समय राज्यों को कितनी श्रेणियों में बांटा गया था?

संविधान के प्रवर्तन के समय राज्यों को किन चार श्रेणियों में बांटा गया था?

संविधान के प्रवर्तन के समय राज्यों को चार श्रेणियों अ , ब , स तथा द में बांटा गया था, इन श्रेणियों को किस वर्ष समाप्त किया गया था?

संविधान के प्रारम्भ पर नागरिकता का प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में क‍िया गया है?

New Questions